होम / MP Uniform Scam: स्कूल यूनीफॉर्म में बड़ा घोटाला, 45 लाख बच्चों को दिया गया घटिया ड्रेस

MP Uniform Scam: स्कूल यूनीफॉर्म में बड़ा घोटाला, 45 लाख बच्चों को दिया गया घटिया ड्रेस

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Uniform Scam: मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस का कपड़ा खरीदकर उसे महिला समुहों से सिलवाकर बाटने का निर्देश दिया गया था। जिसमें घोटाला का मामला सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि इन बच्चों को खराब क्वालीटी का ड्रेस बच्चों को दिया गया है। इस मामले को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) ने स्कूल शिक्षा और पंचायत विभाग को जांच करने का आदेश दिया है।

  • एक ड्रेस का 220 रुपए तय
  • राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त ने दी सफाई

100 कम की लागत से तैयार हुआ ड्रेस

सरकार द्वारा एक ड्रेस के कपड़े के लिए 220 रुपये देने की बात कही गयी थी। साथ ही साथ कपड़ो की सिलाई के लिए 70 दिए जाने थें। यानी की इसे एक कपड़े को खरीदने से लेकर बनवा कर तैयार करने के लिए कुल 290 रुपए दिया गए थें। लेकिन कहा जा रहा है कि निर्धारित किए लागत से 100 रुपए कम की लागत में ड्रेस तैयार किया गया है।

समय से पहले पूरा हुआ काम

इस मामले का पता चलते ही राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त धनराजू एस ने बैठक बुलाई है। साथ ही साथ स्कूल विभाग द्वारा भी मामले का जांच करवाया जा सकता है। इस मामले को लेकर धनूराज ने सफाई देते हुए कहा कि हमारा काम केवल ड्रेस के लिए समय से राशि देना है। ड्रेस या उसके लिए कपड़ा खरीदने का काम राष्ट्रीय अजीविका मिशन का है। इस काम के लिए 130 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन काम 120 दिनों में पूरा कर लिया गया। इस मामले की जांच करवाया जाएगा।

Also Read: Mukhyamantree Teerth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री ने 32 तीर्थयात्रियों को किया रवाना