India News (इंडिया न्यूज़), Mungaoli: आज मुंगावली में क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव की देखरेख में ज्ञानालय परिवार के द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कराया गया। आज पहले ही दिन हजारों मरीजों ने पहुचकर अपना अपना पंजीयन कराया और भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों को अपनी समस्या बताई।
बता दें कि इस दौरान निःशुल्क जांच के साथ साथ जिन गंभीर मरीजों को चिन्हित किया गया। उन्हें भोपाल ले जाकर ऑपरेशन और इलाज कराकर वापस छोड़ने की व्यवस्था भी आयोजन कर्ताओं द्वारा की गई है। इस स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव के साथ कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने रक्तदान किया। साथ ही साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
इस दौरान शिविर में पहुंचे मरीजों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सभी के वजह से हूँ इसलिए आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है।आगे भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए जाते रहेंगे। वहीं कलेक्टर ने अधिकारियों को मेडिकल बेस्टेज की तुरन्त सफाई कराने के निर्देश दिए जिससे कि अगले दिन शिविर स्थल पर सफाई व्यवस्था बनी रहे।
Also Read: महिला मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…