होम / Navaratri: अष्टमी के दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भाटिया माता मंदिर और धनपुरी के ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Navaratri: अष्टमी के दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भाटिया माता मंदिर और धनपुरी के ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का लगा तांता

• LAST UPDATED : March 29, 2023

शहडोल Navaratri: देशभर में चैत्र नवरात्रि की धूम है। जिसके चलते देवी मंदिरों में आज माता की आराधना के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिसके चलते आज अष्टमी के दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जैतपुर के भाटिया माता मंदिर और धनपुरी के ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहडोल ही नहीं बल्कि प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी लोग दर्शन करने आते हैं।

  • भक्तों का लगा तांता
  • देश के कोने कोने से भक्त माता की आराधना के लिए पहुंच रहे
  • माता के महागौरी स्वरूप की हो रही है आराधना

माता के महागौरी स्वरूप की हो रही है आराधना

आज नवरात्रि का आठंवा दिन है। इस विशेष पर्व पर दुर्गा माता के रूप महागौरी की पूजा की जा रही है। जिसके चलते भक्त माता के महागौरी स्वरूप की आराधना करने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।

200 साल पहले शुरू हुई थी मूर्ती की पूजा

भाटिया माता मंदिर के बारे में बताया जाता है कि करीब 200 साल पहले घोसाली नाम के एक पुजारी ने यहां मूर्ति की पूजा शुरू की थी। जिसके बाद धीरे-धीरे यह जगह प्रभाव में आई। इस मंदिर में मां सिंहवाहिनी के अलावा और भी कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित है। चैत्र नवरात्रि या शारदेय नवरात्रि दोनों अवसरों पर यहां धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। मंदिर में 4100 जावरा कलश स्थापित किए गए है। जिसमें दीप कलश भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश भर में आज मनाया जा रहा चैत्र नवरात्रि पर्व, प्राचीन माँ शारदा देवी में श्रद्धालुओं का लगा तांता

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube