Navratri 2023 Maa Mahagauri: आज महापर्व नवरात्रि का आठंवा दिन है। वैसे नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और आज के दिन मां महागौरी की पूजा आराधना होती है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो अष्टमी तिथि के दिन देवी महागौरी की उपासना करने से सुख, शांति, यश और वैभव की प्राप्ती होती है।
माँ महागौरी के पास कमल-पुष्प और अस्त्र शस्त्र है। माँ महागौरी की चार भुजाएँ हैं। इनका वाहन वृषभ है। सफेद वस्त्र धारण किए हुए है। मां महागौरी देवी पार्वती का एक रूप हैं। पार्वती ने भगवान शिव की कठोर तपस्या करने के बाद उन्हें पति के रूप में पाया था।
महागौरी की पूजा में मां गौरी की फोटो को चौकी पर रखकर गंगाजल से शुद्ध कर लें। जिसके बाद मिट्टी, तांबे या चांदी के लोटे में पानी भरकर के उस पर नारियल रखकर कलश स्थापित करें। जिसके बाद पूरी श्रद्धा के साथ इस व्रत का संकल्प करें और पूजा करें।
मां महागौरी के पूजन की विधि नवरात्रि के सातवें दिन पूरी की जाती है। इस दिन नारियल या उससे बनी मिठाई का भोग लगाएं। इसके अलावा आप उनको पूड़ी, हलवा, काले चने, खीर आदि का भोग लगा सकते हैं। इससे महागौरी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को मनचाहा फल देती है।
यह भी पढ़े: Navaratri: अष्टमी के दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भाटिया माता मंदिर और धनपुरी के ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का लगा तांता
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…