India News (इंडिया न्यूज़) Onion price falls: मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन करने वाले राज्यों में से एक है। लेकिन इस बार के बेमौसम बारिश ने प्याज की खेती करने वाले किसान की मुसाबित बढ़ा दी है। मामला अब यहां तक पहुंच गया है कि किसान प्याज को सड़क पर भेकने को मजबूर हो गए हैं। अपने दाम से लोगों रुलाने वाला प्याज का दाम ऐसे गिरा है कि किसान अपने आंसू नहीं रोक पा रहें हैं।
मध्यप्रदेश के कई जिलों के किसानो का प्याज बेमौसम बारिश और ओलों गिरने की वजह से खराब हो गया है। जिसके कारण किसान अब प्याज टॉफी के दाम पर बेचने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश का मौसम 3 मई से 10 मई के बीच काफी प्रभावित रहा है। कई जिलों में 60 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। साथ ही साथ ओलावृष्टि के कारण प्याज को काफी नुकसान हुआ है। हर दो-तीन साल में किसानो को इस स्थिती से गुजरना पड़ता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरीके से प्याज की फसल खराब हुई उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले तीन-चार महिनों में प्याज का दाम आसमाल छूने वाला है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से धारा आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल मुआवजे की मांग की है।
Also Read: राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आदिवासी सीटों के नेताओं से की मुलाकात