India News (इंडिया न्यूज़), Paytm FasTag: Paytm पर RBI का शिकंजा कसने के बाद से सभी के मन में बस यही सवाल घूम रहा है कि आखिर अब Paytm FasTag का क्या होगा? 29 फरवरी के बाद से आप न ही Paytm फास्टैग का रिचार्ज कर पाएंगे और न ही फास्टैग से पैसा निकाल पाएंगे, अगर आप ऐसा सोचते हैं कि नया फास्टैग खरीद लेंगे तो आप सरासर गलत हैं क्योंकि बिना पहले फास्टैग को बंद किए अब आप नया फास्टैग खरीद ही नहीं सकते हैं।
NHAI ने कुछ समय पहले One Vehicle One FasTag नियम को लागू किया था, इस नए नियम को इस वजह से लाया गया था, क्योंकि बहुत से लोग एक ही फास्टैग को कई व्हीकल पर इस्तेमाल कर रहे थे, सभी फास्टैग में कार का नंबर रजिस्टर होता है और सरकार का नया नियम कहता है कि एक वाहन के लिए आप केवल एक ही फास्टैग ले सकते हैं।
ऐसे में दूसरा फास्टैग खरीदने पर कार का नंबर डालने के बाद आपकी गाड़ी के लिए दूसरा फास्टैग एक्टिव ही नहीं होगा, अगर आप दूसरे बैंक का फास्टैग लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले वाला फास्टैग बंद करवाना होगा।
अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं कि काश Paytm के जरिए ही फास्टैग को बंद करने का कोई तरीका होता तो घर बैठे ही काम हा जाता? आपको बता दें कि एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने घस से ही पेटीएम ऐप के जरिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर पेटीएम का फास्टैग बंद कर सकते हैं।
Paytm FasTag Close Process: ऐसे बंद करें फास्टैग
ध्यान दें
अगर आपके फास्टैग में पड़ा पैसा है तो फास्टैग बंद होने के 5 से 7 दिनों में आपका पैसा रिफंड मिल जाएगा, प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको request successful का मैसेज स्क्रीन पर नजर आएगा, इसके बाद आपको फास्टैग को व्हीकल से रिमूव कर और डैमेज करना होगा, डैमेज के बाद फोटो को Paytm में अपलोड करना होगा।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…