जिसके चलते राजेश तारण ने कहा कि शहर में कोई भी कार्यक्रम हो, हमारा काम है कि, हम पुरे मन से, निस्वार्थ भाव से उसमें सहयोग करे। हम चाहते है कि, हमारे दमोह की सांस्कृतिक फिजा है। बाहर से आने- वाले यात्रियों उसे याद करे साथ ही वो यह भी याद करे की हम दमोह शहर में आए है। हमेें यहां पर्याप्त सुविधा मिली।
यह भी पढ़े: Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 2 की मौत!