होम / संकष्टी चतुर्थी पर भूल से भी न करें ये काम Sankashti Chaturthi 2022

संकष्टी चतुर्थी पर भूल से भी न करें ये काम Sankashti Chaturthi 2022

• LAST UPDATED : April 18, 2022

Sankashti Chaturthi 2022: 19 अप्रैल को वैशाख महीने की चतुर्थी तिथि है। इस दिन संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। संकष्‍टी चतुर्थी के व्रत और पूजा में कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। साथ ही संकष्‍टी चतुर्थी की पूजा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए और चंद्र को अर्ध्‍य जरूर देना चाहिए। बिना इसके पूजा अधूरी मानी जाती है।

Sankashti Chaturthi 2022 पूजा का क्या है मुहूर्त

19 अप्रैल, मंगलवार की शाम 04:38 बजे से चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी जो 20 अप्रैल की दोपहर 01:52 बजे तक चलेगी। चूंकि चतुर्थी के व्रत में चंद्रमा को अर्घ्‍य देना जरूरी होता है इसलिए उसी दिन चतुर्थी मानी जाती है जिसमें रात का समय आ रहा हो। इस बार संकष्‍टी चतुर्थी पर चंद्रोदय का समय (Chandrodaya Time) रात 09:50 मिनट है।

Sankashti Chaturthi 2022

संकष्टी चतुर्थी पर भूल से भी न करें ये काम (Sankashti Chaturthi 2022)

– भगवान गणेश को भूल से भी तुलसी न चढ़ाएं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

– वैसे तो कभी भी पशु-पक्षियों को नहीं सताना चाहिए लेकिन संकष्टी चतुर्थी के दिन ऐसा करना बहुत भारी पड़ सकता है। बल्कि कोशिश करें कि इस दिन पशु-पक्षियों को भोजन-पानी दें।

– संकष्‍टी चतुर्थी के दिन बुजुर्गों-ब्राह्मणों का अपमान करने की गलती न करें। इससे भगवान गणेश आप से नाराज हो सकते हैं।

– संकष्टी चतुर्थी के दिन अपना आचरण अच्‍छा रखें। किसी से झूठ नहीं बोलें, ना ही धोखा दें।

– संकष्टी चतुर्थी के दिन मांस-शराब का सेवन न करें। यहां तक कि इस दिन घर पर भोजन में लहसुन-प्‍याज का उपयोग न करें। इस दिन सात्विक भोजन ही करें।

Sankashti Chaturthi 2022

Read More : Mesh Rashifal Today 18 April 2022 आज का मेष राशिफल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube