होम / School Fee Hike: नर्मदापुरम में प्राइवेट स्कूल कल से बंद, स्कूल संगठन बोले,’ पूरे MP में करेंगे हड़ताल’

School Fee Hike: नर्मदापुरम में प्राइवेट स्कूल कल से बंद, स्कूल संगठन बोले,’ पूरे MP में करेंगे हड़ताल’

• LAST UPDATED : July 14, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ), School Fee Hike: नर्मदापुरम में प्राइवेट स्कूलों और शिक्षा विभाग के बीच फीस बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया है। शिक्षा विभाग ने 79 स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किया है, जिनमें 10% से 200% तक की वृद्धि की गई है। इस कार्रवाई के विरोध में जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों ने 15 जुलाई से हड़ताल की घोषणा की है।

बढ़ी हुई फीस वापस

जिला शिक्षा अधिकारी एसबीएस बिसेन के अनुसार, 23 स्कूलों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 स्कूल बढ़ी हुई फीस वापस करने को तैयार हैं। शेष 56 स्कूलों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। जवाब न मिलने पर इन स्कूलों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना और संचालकों को सजा का प्रावधान है।

शिक्षा मंत्री ने दी कार्रवाई की चेतावनी

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने स्कूल बंद करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री से करेंगे बात

प्राइवेट स्कूल संचालकों के संगठन सोपास के जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत ने शिक्षा विभाग के पोर्टल में खामियों का हवाला देते हुए कहा कि वे अपनी बात शिक्षा मंत्री तक रखेंगे। समाधान न निकलने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

56 लाख रुपये की बढ़ी हुई फीस

इस बीच, शहर के दो प्रमुख स्कूलों को 56 लाख रुपये की बढ़ी हुई फीस वापस करने के आदेश दिए गए हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि वे कोरोना काल में कम की गई फीस को अब सामान्य स्तर पर ला रहे हैं।

यह विवाद मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैल सकता है, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

Also Read: