India News (इंडिया न्यूज़), Sheopur: मध्य प्रदेश के सागर में करीब100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर के 12 अगस्त को होने बाल भूमि पूजन से पहले 25 जुलाई से प्रदेश के पांच जिलों से संत रविदास समरसता यात्रा की शुरुआत की गई है। चंबल संभाग के श्योपुर में भी संत रविदास समरसता यात्रा का आगाज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।
श्योपुर में संत रविदास समरसता यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के रैगर चोक पहुंचकर संत शिरोमणि रविदास महाराज की पूजा अर्चना की ओर यात्रा में रखे जाने वाले कलश में सीप नदी का जल और मिट्टी भरते हुए विधि विधान से पूजा के कलश को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सर पर रखा और यात्रा का शुभारंभ करते हुए समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए आगे के लिए रवाना किया।
25 जुलाई को श्योपुर के साथ ये समरसता यात्रा बालाघाट नीमच सिंगरोली धार से प्रारंभ हुई है। जो प्रदेश के ग्रामीण इलाको से भ्रमण करते हुए सागर पहुचेंगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम में शामिल हुए रविदास समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सागर में बनने वाले संत रविदास महाराज के भव्य मंदिर की नीव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो रखी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने संत रविदास के जीवन के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देश और समाज में अमन भाई चारे और शांति से रहनें का संदेश दिया। श्योपुर शहर से शुरू हुई संत रविदास समरसता यात्रा दो दिन जिले के ग्रामीण इलाके से भ्रमण करते हुए मुरैना पहुचेगी।
Also Read: वनाधिकार पट्टे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे जनजाति समाज के परिजन