इंडिया न्यूज, छतरपुर (Betul -Madhya Pradesh)
Shivling: मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के कोसमी में आयोजित श्री शिवपुराण कथा स्थल पर एक आश्चर्यजनक घटना हुई। जिसने सबको हैरान कर दिया। कथास्थल पर पंडाल के सीलिंग में पानी से अपने आप शिवलिंग की आकृति बन गई। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पंडाल के सीलिंग में दो तीन जगहों पर एक जैसी आकृतियां बनी। जिसने सबको आश्चर्यचकित करके रख दिया। जिसके बाद कथास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का चमत्कार मानकर भजन कीर्तन और नृत्य शुरू कर दिया है।
इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर पंडाल में सीलिंग पर पानी से बनी शिवलिंग की आकृति को देखा जा सकता है। यह आकृति बिल्कुल शिवलिंग की तरह प्रतित होती है। आपको बता दें कि आज शाम कथा के बाद शिवलिंग की आकृतियां लोगों को दिखाई पड़ी। जिसके बाद लोगों ने नाचना और महादेव का नाम लेना शुरु कर दिया है। ताप्ती शिवपुराण कथा 12 दिसम्बर से कोसमी क्षेत्र में जारी है। जिसके कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा हैं। जानकारी मिली है कि अभी यह ताप्ती शिवपुराण कथा 18 दिसम्बर तक चलेगी।
यह भी पढ़े: Tikamgarh: टीकमगढ़ में 35 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल