India News (इंडिया न्यूज़), Shivraj Singh Chouhan statement on हिज्ब-उत-तहरीर(HUT): 9 मई को पकड़े गए इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एटीएस द्वारा पकड़े गए हिज्ब-उर-तहरीर (HUT)एक आतंकी संगठन है। यह संगठन हिंदू लड़कियों को अपने झांसे में लेता है। उसका धर्मांतरण करवता है। हिंदू की बेटियों से शादी करता है। उसके बाद आतंकवाद के दलदल में ढ़केल देता है। हम मध्यप्रदेश को द केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर धर्म परिवर्तन और आतंकवाद करने वाले लोगों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।
शिवराज सिंह ने कहा कि हिज्ब-उत-तहरीर के सक्रियता की सूचना मिलते ही एटीएस को निर्देश दे दिया गया था। अब तक इस संगठन के 11 सदस्यों को पकड़ा गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आतंकियों से और कई खुलासे भी होने की संभावना है। बता दें कि पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि इस संगठन द्वारा रायसेन के जंगलों में कैप लगाकर फायरिंग की ट्रेनिंग दी जाती थी। इस संगठन में महिलाएं भी सक्रिय थी।
मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं है। हमने पहले भी सिमी के नेटर्वक को खत्म किया है। चंबल के डकैत के आतंक को समाप्त किया है। नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और प्रदेश की सीमा तक सीमीत है। एटीएस की टीम को निर्देश दिया गया है कि कीसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इनकों जड़ से समाप्त जाएगा। इनके नेटर्वक ने कई लोगों की जिन्दगी को बरबाद किया है।
Also Read: बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…