India News (इंडिया न्यूज़), Skill development program: शुजालपुर के वीर सावरकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिटी परिसर में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा से दूर हो चुके युवाओं को स्वरोजगार और स्किल डेवलप कर निजी क्षेत्रों में रोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराकर 12 कंपनियों के लिए अपने रोजगार और प्रशिक्षण प्रस्ताव दिए है।
जो युवा शिक्षा से दूर हो चुकें हैं उन्के लिए मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड और युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा संयुक्त एमओयू के तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण की अवधि में कुछ युवाओं को वेतन भी दिया जाएगा।
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार पहुंचे थें। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले में युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कराया जाएगा। जिससे की युवा अपना रोजगार खुद शुरु कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए शुजालपुर में बांस से विभिन्न कलात्मक समान बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर 20 युवाओं का दल आ चुका है। वो शीघ्र ही युवा स्वरोजगार के साथ अन्य युवाओं को प्रशिक्षित करने का भी काम करेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में स्किल डेवलपमेंट का प्रतिशत काफि कम है।ध्यप्रदेश में युवाओं को उनकी काबिलियत के हिसाब से अलग-अलग फील्ड का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए उनमें कौशल विकसित कर स्वरोजगार स्थापना में सहयोग करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
Also Read: सरकार द्वारा स्नातक-व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि