India News MP (इंडिया न्यूज़), Suspension: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की एक महिला पुलिस कांस्टेबल को प्राइवेट कोचिंग के AD में रोल करना भारी पड़ गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। मामले की जानकारी रतलाम SP राहुल कुमार लोढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर दी। उन्होंने लिखा, “महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करने की जानकारी मिली है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया है और मामले की जांच जारी है।”
वायरल वीडियो में रतलाम के नामली थाने में तैनात कांस्टेबल अनीता रावत मीणा सड़क पर ट्रैफिक ड्यूटी करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक युवती उनसे सवाल करती है, “मैडम, मैं आपको काफी समय से फॉलो कर रही हूं और आपके जैसी बनना चाहती हूं। आपने पुलिस की तैयारी कहां से की?” तब वीडियो में महिल कांस्टेबल इंदौर की एक कोचिंग का नाम लेकर कहती हैं कि वह, वही से MPSI की कोचिंग कर रही हैं और इस कोचिंग का यूट्यूब चैनल चेक करने को कहती हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक ‘X’ यूजर ने लिखा, “वर्दी में ऐसा नहीं करना चाहिए। आप सिस्टम का हिस्सा हैं। किसी ने कहा महिला आरक्षक को एक और मौका देना चाहिए।” वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे सही ठहराया।
रतलाम जिले की यह महिला कांस्टेबल, जो नीमच जिले की रहने वाली हैं, अपनी नौकरी के साथ-साथ मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (MPSI) की तैयारी भी कर रही थीं।
Also Read: