उज्जैन: (World record created by lighting 18 lakh, 82 thousand lamps)महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन की शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर एक साथ 18 लाख, 82 हजार दीप प्रज्वलित कर के विश्व रिकार्ड बनाया गया। इस दैरान मुख्यमंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में की गई कीर्तिमान की घोषणा
यहां दीप प्रज्वलन एक साथ किए गए। इसके बाद गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसका आकलन किया और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कीर्तिमान की घोषणा की गई। यहां शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित करने का रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि इसके पूर्व भगवान राम की नगरी अयोध्या के नाम 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्वलन का रिकॉर्ड था।
दीप प्रज्वलन को दौरान यह लोग रहे मौजूद
महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन की शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर एक साथ दीप प्रज्वलन का विश्व रिकार्ड बन चुका है। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया महापौर मुकेश टटवाल भी मौजूद रहे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…