India News (इंडिया न्यूज़), Umaria: एक तरफ इन दिनों जब चिलचिलाती धूप गर्मी से पूरा प्रदेश परेशान है तो वही दूसरी ओर उमरिया जिले के अकाशकोट समूह के 25 ग्राम के आदिवासी पानी की समस्या से परेशान हैं। 14 मई से जगेला गांव से उमरिया जिला मुख्यालय के लिए पैदल कलश यात्रा प्रारंभ की जो 16 जून को उमरिया नगर पहुंचकर पहले नगर का भ्रमण कर मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल एंव मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।
हम आज भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में लगे हैं, लेकिनआज तक आकाशकोट के आदिवासीयो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इन आदिवासियों का नारा है कि हम प्यासे हैं पानी दो। इस पानी की समस्या से आकाशकोट के 25 ग्राम के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिला प्रशासन के पास पहुंचे लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन होगा।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया आए थें। उन्होंने आकाशकोट के लिए पानी की समस्या को देखते हुए लगभग एक करोड़ से ऊपर की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा था कि इन्हें नल के द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं आकाशकोट समूह के 25 ग्राम वासियों का कहना है कि जब उमरार डैम से उमरिया के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है तो आकाश कोर्ट के ग्रामीणों को पानी कैसे मिलेगा इसलिए हमें नर्मदा नदी का पानी दिया जाए।
Also Read: पिता के जुल्म से परेशान होकर बेटे ने कर ली खुदकुशी, चाचा ने करवाया मामला दर्ज