India News MP (इंडिया न्यूज), Vande Bharat: वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत मध्य प्रदेश में होने जा रही है। यह ट्रेन भोपाल से तीन अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएगी। रेलवे की ओर से नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों का शेड्यूल 3 जून को जारी किया जाएगा। यह ट्रेन पहले चरण में 200 किलोमीटर तक के रेलवे स्टेशनों को कवर करेगी।
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के पहले चरण में भोपाल से बैतूल, सागर, और शाजापुर के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस मेट्रो ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी। इसका किराया स्लीपर क्लास के बराबर या उससे अधिक होने की भी संभावना है।
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल से अपने पहले रूट के तौर पर होशंगाबाद-इटारसी के माध्यम से बैतूल जाएगी। इसके अलावा, भोपाल से बीना के माध्यम से सागर तक और भोपाल से सीहोर और शुजालपुर के माध्यम से शाजापुर तक वंदे मेट्रो चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में कोच की तरह मेट्रो के लिए यात्री सीट का 80 फीसदी हिस्सा आरक्षित कर सकेंगे, बाकी 20 फीसदी की यात्री स्टेशन या ऑनलाइन मोबाइल के यूटीएस एप के माध्यम से भी टिकट बुक कर सकेंगे।
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को सिटिंग के अलावा खड़े होने के लिए भी पर्याप्त जगह मिलेगी। इसके साथ ही, ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होगा और सिटिंग भी इस तरह से होगी कि यात्री आरामदायक तरीके से बैठकर सफर कर सकें। सिंगल-सिंगल सीट न होकर दोनों तरफ लंबी सीट होगी और ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी। डोर ऑटोमेटिक होंगे और यात्रियों को चार्जिंग प्वाइंट और सीसीटीवी की सुविधा भी मिलेगी। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के चलने से लंबे रूट की ट्रेनों को बड़ा फायदा होगा, जिससे यात्रियों का बोझ कम होगा और लंबी दूरी का सफर करने वालों को आसानी से रिजर्व सीट मिलेगी।
Read More: