होम / Vande Bharat Train: मध्यप्रदेश को दूसरी वंदे भारत का सौगात, प्रधानमंत्री ने दी हरी झंडी

Vande Bharat Train: मध्यप्रदेश को दूसरी वंदे भारत का सौगात, प्रधानमंत्री ने दी हरी झंडी

• LAST UPDATED : June 14, 2023

India News, (इंडिया न्यूज़) Vande Bharat Train: भोपाल से जबलपुर का सफर अब आसान होने वाला है।मध्यप्रदेश को दूसरी वंदे भारत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दे दी है। बता दें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना करेंगे। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच चलेगी हालांकि इसे लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है।

  • भोपाल से इंदौर पहुंचने मे लगता है 10 घंटे का समय
  •  17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हुई थी चर्चा

पहले से चल रही है दो ट्रेन

इंदौर से जबलपुर के तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए पहले से ही दो ट्रेने चल रही है। पहली ट्रेन इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस है। यह ट्रेन इंदौर से जबलपुर तक पहुंचने में करीब 10 से 12 घंटे का समय लेती है। वहीं दूसरी ट्रेन से इंदौर-जबलपुर पहुंचने में ओवरनाइट 10 घंटे का समय लग जाता है। ज्यादा समय लेने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे जल्द ही निजात मिलने की संभावना है।

पहली वंदे भारत का रुट

बता दें इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन 700 किलोमिटर का सफर 7.30 घंटे में पूरा करती है।

Also Read: भोपाल में नाम बदलने की मांग तेज, क्यों भारत की आजादी के बाद भी गुलाम था भोपाल ?