होम / Viral News: सो कर उठी और छिपकली बन गई महिला, जानें इस घटना की दर्द भरी दास्तां

Viral News: सो कर उठी और छिपकली बन गई महिला, जानें इस घटना की दर्द भरी दास्तां

• LAST UPDATED : February 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Viral News: कई बार जिंदगी में ऐसा कुछ हो जाता है जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रातों रात महिला की जिंदगी बदल गई है। महिला सुबह सोकर उठी तो अचानक से उसका शरीर छिपकली जैसा होने वाला। ये बहुत अजीबो गरीब मामला है आपकी भी इसकी कहानी सुन हैरान रह जाएंगे।

महिला ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

महिला का नाम लौरा ओटिंग है। उन्होंने इस घटना पर बताया कि जब एक दिन वे सोकर उठी तो उनकी हाथ की स्कीन ‘छिपकली’ जैसी होने लगी। जिसके बाद उसने एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त होनी की डरावनी किस्सा सुनाया। ये बीमारी इतनी दुर्लभ है कि पूरे अमेरिका में सिर्फ 800 लोगों को है। अपने हाथ पर छिपकली की खाल जैसी स्कीन देख लौरा ओटिंग ने देखा कि उसका पूरा शरीर झाइयों और धब्बों से बुरी तरह ढका हुआ था। कोरोना फेफड़ों के कैंसर, लिंफोमा और एचआईवी जैसे टेस्ट कराने के बाद उन्हें इस अजीबों-गरीब बीमारी के बारें में पता चला।

उंगलियों की स्कीन बुरी तरह से छिली 

महिला इतनी बीमार पड़ गई कि उसकी उंगलियों की स्कीन बुरी तरह से छिल गई, जिसका मतलब है कि वे अपने फिंगरप्रिंट की मदद से फोन भी खोलने में समर्थ नहीं थी। 32 ब्लड टेस्ट और कई बायोप्सी के बाद, उन्हें दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी पिटिरियासिस रूब्रा पिलारिस (पीआरपी) का पता चल सका।

लौरा ने बताई आपबीती

लौरा ने बताया कि, नवंबर 2020 के लास्ट में मुझे सूखी खांसी हुई। मैंने अगले चार हफ्तों में लगभग एक दर्जन कोविड-19 टेस्ट कराए, लेकिन सभी निगेटिव निकले। इसके बाद भी खासी बंद नहीं हुई। साल 2021 के छह सप्ताह बाद, मेरी उंगलियां छिलने लगीं और मेरे कंधों और ऊपरी बांहों पर दाने आने लगे। इस टाइम मैं काफी ज्यादा बीमार महसूस कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक से दूसरे डॉक्टर के पास भटकना पड़ा।

मुश्किलों भरें रहें लौरा के दिन (Viral News)

लौरा ने आगे बताया कि, “हमने क्रीम, स्टेरॉयड, गोलियां, सभी तरह के लोशन और औषधियाँ आज़माईं, लेकिन कुछ काम नहीं आया। मैं बस ज्य़ादा से ज्यादा सूजन, ज्य़ादा से ज्यादा खुजली, और ज्य़ादा से ज्यादा थकावट महसूस करती रही थी। मुझे नींद नहीं आ रही थी, मैं खा नहीं रही थी, मैं अपने वस्त्रों में फिट नहीं हो पा रही थी, और बड़े मुश्किल से जूते पहन पाती थी।”

ये भी पढ़ें : 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT