India News(इंडिया न्यूज़),Visa Card: पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ कदम उठाने के बाद आरबीआई ने एक और बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक ने वीजा और मास्टरकार्ड पर एक्शन लेते हुए इन कार्ड से बिजनेस पेमेंट पर रोक लगा दी है। रिजर्व बैंक के एक्शन लेने के बाद पेमेंट मर्चेंट्स के सीनियर अधिकारियों ने CBI के अधिकारियों से मुलाकात की है।
आरबीआई ने 8 फरवरी को एक्शन लिया है। आरबीआई ने वीजा और मास्टरकार्ड से कंपनियों के द्वारा कार्ड के जरिए कमर्शियल पेमेंट को सस्पेंड करने के लिए कहा है। आरबीआई ने उन्हें अगले नोटिस तक बिजनेस पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स के सभी ट्रांजेक्शन को सस्पेंड करने के लिए कहा है।
आरबीआई के इस एक्शन के पीछे की साफ वजह सामने नही आई है। यह बताया जा रहा है कि कार्ड का यूज करते वक्त ऐसे मर्चंट्स को पेमेंट किए जा रहे थे, जिनकी KYC तक नहीं हुई है। RBI को यह बात खटक रही थी। आरबीआई को कुछ बड़े ट्रांजेक्शंस पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का शक हो रहा था।
आपको बता दें कि बैंक की ओर से कॉरपोरेट्स को कमर्शियल कार्ड ऑफर किए जाते हैं। आमतौर पर, IMPS और RTGS जैसे पारंपरिक बैंकिंग चैनलों का उपयोग कॉर्पोरेट्स द्वारा विक्रेताओं को भुगतान करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा बिजली और किराये का बिल भी चुकाया जाता है। फिनटेक के प्रवेश के कारण पिछले कुछ वर्षों में कई प्रकार की दिक्कते हुई हैं। ऐसे में आरबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…