Homeट्रेंडिंग न्यूज़World Cup Final: मुश्किल में भारत, जोश बढ़ाने स्टेडियम में पहुँचे प्रधानमंत्री...
Homeट्रेंडिंग न्यूज़World Cup Final: मुश्किल में भारत, जोश बढ़ाने स्टेडियम में पहुँचे प्रधानमंत्री...

World Cup Final: मुश्किल में भारत, जोश बढ़ाने स्टेडियम में पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी

India News (इंडिया न्यूज़) World Cup Final: भारत की हालत तो मैच में पतली है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत में जोश भरने पहुँच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी वहां पहुँचे हैं। बता दें PM मोदी खेलों को लेकर देश में एक क्रांति लेकर आए हैं, केंद्र सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर कई योजनाएँ चला रही है।

भारत की पकड़ से मैच बहुत दूर

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पूरी भारतीय टीम 240 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 21 रनों की जरूरत है। मैच में शुरू से अबतक कंगारू पल्येर का लगातार दबदबा बना हुआ है। साल 2003 के विशव कप के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर एक बार फिर इस वर्ल्ड कप का खिताब जीत जाती है तो वो 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular