होम / Pandit Pradeep Mishra: विवादित बयान के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना मंदिर में नाक रगड़कर मांगी माफी

Pandit Pradeep Mishra: विवादित बयान के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना मंदिर में नाक रगड़कर मांगी माफी

• LAST UPDATED : June 30, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Pandit Pradeep Mishra: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को 29 जून को बरसाना के राधा-रानी मंदिर में विवादास्पद स्थिति का सामना करना पड़ा। उनके पिछले बयान पर विरोध के चलते, उन्हें मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगने पर मजबूर किया गया।

बयान पर हुआ विरोध

मिश्रा ने 9 जून को ओंकारेश्वर में दिए गए प्रवचन में कहा था कि राधा जी बरसाना की नहीं, बल्कि रावल की थीं और उनका विवाह छाता में हुआ था। इस बयान ने व्यापक विरोध को जन्म दिया था।

मिश्रा के साथ धक्का-मुक्की

शनिवार को मंदिर पहुंचने पर, मिश्रा के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की की गई और उनके अंगवस्त्र खींचे गए। उन्हें नाक रगड़ने और कान पकड़ने के लिए दबाव डाला गया। हालांकि, मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने बदसलूकी की बात को नकारते हुए कहा कि केवल भीड़ थी।

मिश्रा ने बाद में कहा, “मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं।”

Also read: