होम / Ujjain News: महाकाल मंदिर में भी मनाएंगे रामलला प्रतिष्ठा उत्सव, भोग के लिए पंच पात्र अयोध्या भेजे जाने का प्रस्ताव

Ujjain News: महाकाल मंदिर में भी मनाएंगे रामलला प्रतिष्ठा उत्सव, भोग के लिए पंच पात्र अयोध्या भेजे जाने का प्रस्ताव

• LAST UPDATED : January 11, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Ujjain News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। ये उत्सव महाकाल के मंदिर में भी मनाया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर मंदिर प्रशासन इसकी तैयारियों में जूट गया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि इस शुभ अवसर पर सवा लाख लड्डू तथा रामलला को भोग लगाने के लिए पंच पात्र भी अयोध्या भेजने का प्रस्ताव दिया है।

समिति सदस्यों ने दिए कई सुक्षाव

बता दें कि मंदिर के सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरु, पंडित राम पुजारी व पुजारी प्रदीप गुरु ने मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर नीरज सिंह व प्रशासक संदीप कुमार सोनी को राम मंदिर प्रतिष्ठा का महोत्सव महाकाल के आंगन में मनाने के लिेए कहा है। इसमें 22 जनवरी को महाकाल मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाने तथा महाकाल के दर्शन करने आए भक्तों को प्रसाप के रूप में लड्डू दिए जाए।

भोग के लिए पंचपात्र अयोध्या भेजे

समिति सदस्यों का कहना है कि अयोध्या जाने वालेे भक्तों को महाकाल का लड्डू प्रसाद भी मिल सके, जिसके लिए मंदिर समिति सवा लाख लड्डू तथा रामलला को भोग के लिए पंचपात्र अयोध्या भेजे। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण भी होगा।

महाकाल के दर्शन करने आए भक्त रामलला प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देख सकें, जिसके लिए मंदिर परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाई जानी चाहिए। श्री महाकाल महालोक में प्रभु श्रीराम की झांकियों के निर्माण का सुझाव भी दिया

ये भी पढ़ें :