होम / Ujjain News: स्कूली बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव शृंखला, दिया ये संदेश

Ujjain News: स्कूली बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव शृंखला, दिया ये संदेश

• LAST UPDATED : January 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन में माकड़ोन के संस्कार वैली स्कूल में हाईस्कूल के बच्चों ने राम नाम की एक मानव शृंखला बनाई। जिसके जरिए बच्चों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया। ये मानव शृंखला श्री राम को समर्पित की गई है। बता दें कि अयोध्या में होने वाले  श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही नगर व जिले में धार्मिक आयोजन के साथ ऐसे आयोजन भी होने रहे है। जो अनेकता में एकता का संदेश देते है।

700 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

आपको बता दें कि माकड़ोन के संस्कार वैली हाईस्कूल में 700 से अधिक बच्चों ने आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत राम नाम की एक मानव शृंखला बनाई। इस कार्यक्रम के दौरान सीनियर ने बच्चों को बताया कि भगवान श्री राम की कथाओं से हमें सच्चे पुरुषार्थ के बारे में पता लगता है साथ ही हमें परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने की भी प्रेरणा मिलती है। शहर में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई राम नाम की मानव शृंखला को लेकर सराहना की जा रही है।

ये भी पढ़ें :