होम / पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा निर्णय! छोटे कपड़े पहने वालों के प्रवेश पर ब्रेक

पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति का बड़ा निर्णय! छोटे कपड़े पहने वालों के प्रवेश पर ब्रेक

• LAST UPDATED : August 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Pashupatinath temple in mp, मंदसौर: पवित्र श्रावण माह का दौर जारी है। जिसके चलते मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ के मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाए गए एक अनुरोध बोर्ड की चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

दरअसल मंदिर प्रबंध समिति ने दर्शनार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है।

छोटे कपड़े पहने वालों के प्रवेश पर ब्रेक

मंदिर प्रबंध समिति ने एक अनुरोध संदेश लिखे बोर्ड को लगाते हुए कहा है कि मंदिर में महिलाए, बालिकाएं और पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए, छोटे वस्त्र, हाफ पेंट बरमुंडा, मिनी स्कर्ट,  नाइट सूट, कटी- फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग प्रदान करें।

भक्तों ने फैसले का किया सम्मान

इस तरह का अनुभव मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी भक्तों से किया गया है अब मंदिर समिती द्वारा लगाया गऐ इस अनुरोध बोर्ड की चर्चा हर तरफ है, वही यहां पहुंच रहे भक्तों ने भी इस पहल की तारीफ की है, म़दीर पहुंची  महिला भक्तों से जब मीडिया टीम ने बातचीत की तो महिला भक्तो ने मंदिर प्रबंध समिति के इस निर्णय को सही बताया और कहा कि धार्मिक स्थान पर भारतीय संस्कृति का पालन हो तो ही अच्छा है।

ये भी पढे: पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी, यहां चेक करें आपके शहर के रेट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube