होम / MP News: अनूपपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, जानें क्या है मामला

MP News: अनूपपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, जानें क्या है मामला

• LAST UPDATED : February 23, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: अनूपपुर जिले के गोबरी के जंगल में हाथी ने 1 शख्स को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव कर दिया। हमले में कुछ जवानों को गहरी चोट आई है। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर दी है। इस दौरान दो गांव वालों को गोली लोग गई।

2 ग्रामीणों को लगी गोली 

यह मामला अनूपपुर जिले की मौत से गुस्साएं लोगों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव वालों ने पथराव कर मारपीट शुरू कर दिया है। इस हमले में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान को गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चला दी और ग्रामीण राम प्रसाद और केशव लगी। एक ग्रामीणा के हाथ और दूसरे के सीने में लगी है।

पुलिस आरक्षक को आई गंभीर चोटें 

जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले में आरक्षक राहुल चौहान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर में चोट लगी है। और हाथ की उंगली भी टूट गई है। इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे मौके से लापता है। वन विभाग के कई कर्मचारी भी रात से ही लापता हैं।

ये भी पढ़ें: