India News (इंडिया न्यूज), Rojgar Diwas Samaroh: उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। सीएम चौहान ने मेघदूत पार्किंग की पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम मौजूद रहे।
सीएम ने कहा जिस महाकाल महालोक ने उज्जैन की तस्वीर बदल दी उसे लेकर कांग्रेस झूठ और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। उन्हें नहीं पता कि बाबा महाकाल झूठ बोलने वाले को भस्म कर देते हैं। मैं अपने चाहने वालों से डमरू भी लूंगा, त्रिशूल भी लूंगा और जरूरत पड़ी तो भगवान महाकाल की भक्ति मैं भी रम जाऊँगा। वहीँ सीएम ने कहा की नीट परीक्षा में शासकीय स्कुलो के बच्चे प्राइवेट स्कुलो के बच्चो की अपेक्षा कम सिलेक्ट हो पाते है इसलिए अब 2 मेरिट लिस्ट बनेगी। एक मेरिट लिस्ट नीट के आधार पर और दूसरी लिस्ट शासकीय स्कुलो के रिजल्ट के आधार पर। शासकीय विद्यालयों के बच्चो को नीट के लिए अलग से 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है। लाडली बहना के माध्यम से मैंने आपको पैसा नहीं दिया है, बल्कि आपका सम्मान आपको लौटाया है। यह योजना नहीं आपकी जिंदगी बदलने का प्रयास है। जो इस योजना में शामिल होने से छूट गई उन्हें भी इस योजना में शामिल कर लाभ जरूर पहुंचाऊंगा।
यहाँ बता दें की हरिफाटक ओवरब्रिज से पहले भक्त निवास बन रहा है जो की 18.65 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। परिसर में पार्किंग सहित 16 ब्लॉक अतिथि निवास भवन बनेंगे, जिनमें 2000 कमरे होंगे। ये कमरे भक्तों की दानराशि से बनाए जाएंगे। यूडीए इसे निर्माण एजेंसी के तौर पर बनाएगा।
Also Read: