होम / MP Weather: MP में ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने ओले के साथ बारिश का किया अलर्ट

MP Weather: MP में ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने ओले के साथ बारिश का किया अलर्ट

• LAST UPDATED : January 10, 2024

India News(इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश में कही बारिश हो रही है, तो कहीं तेज ठंड है, तो कहीं कोहरे के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ग्वालियर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

ग्वालियर में तापमान में बढ़ोतरी (MP Weather)

बता दें कि ग्वालियर में दिन का अधिकतम तापमान घटकर 14.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। भोपाल में घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर से भी कम हो गई। दोपहर 10:00 तक घना कोहरा रहा। वहीं रायसेन, भिंड, ग्वालियर में हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि शिवपुरी जिले में तेज बारिश हुई है। साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को चेतावनी दी है कि 12 जनवरी के बाद पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

नरसिंहपुर में 10.4 डिग्री तापमान

प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान नरसिंहपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में 10.6, दतिया में 10.8, छतरपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिले और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक एवं वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान को देखा जाए तो भोपाल में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 15.6 ग्वालियर में, 14.2 अधिकतम और न्यूनतम 10.6 इंदौर में, 27.8 अधिकतम न्यूनतम 15.02 डिग्री सेल्सियस जबकि जबलपुर में 28.5 अधिकतम और न्यूनतम 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

गरज चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग ने बुधवार को चंबल संभाग के जिलों में और निवाड़ी, बैतूल, खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उमरिया, जबलपुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, मंडला, रतलाम, उज्जैन और भिंड जिलों में घना कोहरा छाए रह सकता है। इन जिलों में कई जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मी. भी रह सकती है।

ये भी पढ़ें :