India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। शनिवार को भोपाल सहित कई जिलों में लगों को पूरेदिन गर्मी का एहसास हुआ। प्रदेश के 14 जिलों में तापमान में बढोतरी देखी गई है। कई जिलों में तापमान बढने से गर्मी का एहसास होने लगा है। ऐसा मौसम काफी लंबे समय तक नही रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। ग्वालियर और चंबल में ज्यादा बारिश हो सकती है। शनिवार की बात की जाए तो इस बार मौसम में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भोपाल समेत कई जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री के पार पहुंचा है। राजधानी भोपाल में शनिवार रात को गर्मी का एहसास हुआ।
प्रदेश में धार स्थान सबसे गर्म रहा, जहां सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बीते दिन भोपाल, नर्मदा पुरम, उज्जैन, खंडवा, धार, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल, दमोह, गुना, शाजापुर, सागर मंडला, उज्जैन, खंडवा में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
ये भी पढ़ेॆं :