होम / MP Weather: प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की आशंका, जानें आज का मौसम का हाल

MP Weather: प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की आशंका, जानें आज का मौसम का हाल

• LAST UPDATED : March 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में बुधवार को बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते 10 मार्च तक बादलों की आवाजाही और तापमान में बदलाव होता रहता है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही सीएम ने कलेक्टरों को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए है।

इन जिलों में बारिश के आसार 

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, अरब सागर से लगातार नमी भी आ रही है, जिसके चलते आज कई जिलों में बादल छाए रहने की आशंका है। बुधवार को छिंदवाड़ा, सिवनी और डिंडोरी,पांढुर्णा, मंडला, दमोह और बालाघाट सहित कई इलाकों में बारिश होने की आशंका है। के भी आसार है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के आसार है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। अभी 10 मार्च तक मौसम ठंडा गर्म बना रहेगा, जिसके चलते सुबह और रात के समय हल्की ठंड का असर बरकरार रहेगा। 15 मार्च के बाद दिन-रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी और गर्मी का अहसास होने लगेगा।

ये भी पढ़ें :