India News ( इंडिया न्यूज),MP Weather Update: प्रदेश में तेज धूप के चलते इन दिनों गर्मी का एहसास होने लगा है। कुछ दिनों से कई जिलों के तापमान में बदलाव देॆखने को मिल रहा है। एक बार मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रदेश में इन सर्द हवाओँ का कहर जारी हैै। साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर, नर्मदा पुरम समेत 10 जिलों में ओले गिरने की आशंका है। इस बदलते मौसम में टेंपरेचर में एक से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे प्रदेश में ठिठुरन भी बढ़ सकती है।
प्रदेश के कुछ हिस्से जबलपुर और नर्मदापुरम, दक्षिण हिस्से- सागर, रीवा और शहडोल संभाग में नमी आने लग जाएगी और इस वजह से हल्की से मध्यम बारिश और तेज बारिश के चलते ओले गिरने की संभावना है। जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी समेत बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर में हल्की बारिश होने के आसार है।
येॆ भी पढ़ेॆं :