होम / MP Weather: प्रदेश में सता रहा सर्दी का सितम, कई जिलों में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर

MP Weather: प्रदेश में सता रहा सर्दी का सितम, कई जिलों में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर

• LAST UPDATED : January 5, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दिन अधिकांश जिलों में दिनभर ठिठुरन रही। कई जिलों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है। कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, जिस वजह से सर्दी और बढ़ गई। प्रदेश में सबसे ठंडा शहर ग्वालियर रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

इन जिलों में तापमान (MP Weather)

बता दें कि भोपाल जिले में 23.9, इंदौर में 25.2, जबलपुर में 27.4 डिग्री और उज्जैन में 22 डिग्री दर्ज हुआ। 6 जिलों में बुधवार को 20 डिग्री से कम तापमान रहा। ग्वालियर के बाद नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 16.5 डिग्री रहा, गुना में 17.4, रतलाम में 18.6, सागर में 19, खजुराहो में 19.4 डिग्री रहा। सतना, रायसेन, रीवा, धार, सीधी, मलाजखंड, शाजापुर भी ठंडे रहे। सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन जिलों में हुई बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 18 जिले घने कोहरे के आगोश में रहे। 21 जिलों में बारिश हुई। भोपाल, इंदौर और सीहोर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। भिंड के दबोह में मंगलवार-बुधवार की रात ओले गिरे। लहार-मिहोना, इंदौर में बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं चलती रहेंगी

ये भी पढ़ें :