P.C- Google
भोजशाला परिसर में चल रहा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे लगभग पूरा हो चूका है।
(ASI) यहां 96 दिनों से सर्वे कर रेह हैं, इस दौरान 1700 से ज्यादा अवशेष मिले हैं।
इनमें मुर्तियां, ढांचे, खंभे, दीवारें, शामिल है।
(ASI) की टीम को इलके गर्भगृह के पास 27 फीट लंबी ईंटों की प्रचीन दीवार मिली है।
यह दीवारे मोहनजोदड़ो के समय की जैसी लग रही है।
ASI) की टीम को कमाल मौला दरगाह से कुरान की आयतें लिखे शिलालेख मिले हैं।
इसके बाद एएसआई को अपनी रिपोर्ट 2 जुलाई को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत करनी है।
हाई कोर्ट में 4 जुलाई को सुनवाई होनी है।