P.C- Google
कहां लोग आलीशान घर बनवाने के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी सिर्फ पैसा कमाने में गुजार देते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके पास इतनी बेहतरीन क्रिएटिविटी होती है कि वो सस्ती से सस्ती जगह को कमाल का बना देते हैं।
इतनी सारी खूबियों के बाद भी घर की कीमत इतनी कम क्यों है? चलिए जानते हैं।
दरअसल घर के अंदर कदम रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि ये बहुत ज्यादा गंदा है।
फर्श उखड़े हुए हैं, वॉलपेपर्स निकल गए हैं, बाथरूम से लेकर हर कमरे में गंदगी मौजूद है।
दरवाज़े-खिड़कियां भी उखड़ रहे हैं, घर की इस कंडीशन को देखने के बाद ही नीलामी के लिए इसकी शुरुआती कीमत 105 रुपये रखी गई है।
हालांकि घर में एक कीमती चीज़ भी है, जो है एक बेबी ग्रांड पियानो, जिसकी मार्केट प्राइस £7000 यानि 7 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है. ये घर खरीदने वाले को बोनस के तौर पर मिलेगा।