7 सबसे भूतिया शहर जहां एक भी इंसान नहीं

एक तरफ जहां लोगों की आबादी बढ़ रही है, तो वहीं दुनिया में कुछ ऐसे शहर हैं जो विरान पड़े हैं

विरान पड़े ये घर आज भूतिया शहरों में तब्दील हो चुके हैं आइए एक-एक कर के उन जगहों के बारे में आपको बताते हैं

विरान पड़े ये घर आज भूतिया शहरों में तब्दील हो चुके हैं आइए एक-एक कर के उन जगहों के बारे में आपको बताते हैं

 सेंट्रालिया, अमेरिका का पेन्सिलवेनिया का कस्बा 1962 से वीरान पड़ा है

हाशिमा आइलैंड, जापान इस द्वीप को लोग छोड़कर 1974 में चले गए थे

तवेर्गा, लीबिया का ये शहर साल 2011 में ही तबाह हो गया था

प्रीप्यत, यूक्रेन के इलाकों पर साल 1986 के परमाणु हादसे का सबसे ज्यादा असर पड़ा था

प्लायमाउथ, मोंटसेराट 1995 में यहां ज्वालामुखी उठा, फिर लगातार धमाके की वजह से 1997  में पूरा शहर विरान हो गया

कैडिक्चन, रूस का ये जगह 996 में कोयला खदानों में विस्फोट से शहर तबाह हो गया

बागा, नाइजीरिया के इस जगह पर  बोको हरम का कब्जा है