1 रात में 80 बार भूकंप, देखो कुदरत का कहर
ताइवान में एक रात में 80 बार भूकंप आया।
ताइवान में 20 दिन पहले आए भूकंप से लोग उभरे भी नही थे कि ताइवान की धरती फिर से कांप उठी।
सबसे तेज भूकंप की तीव्रता 6.3 रही।
3 अप्रैल को आए भूकंप से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई और अब तक सभी इमारतें एक तरफ झुकी है।
3 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 7.2 थी, जिसमें करीब 14 लोगों की जान चली गई।
उसके बाद ताइवान में अब तक सैकड़ों बार भूकंप आ चुका।
यह बताया कि 3 अप्रैल को भूकंप आने से एक होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और रात को फिर से भूकंप आने के वजह से और झुक गया।