98 % मुस्लिम आबादी फिर भी इस देश में दाढ़ी और हिजाब पर लगा बैन
ताजिकिस्तान ने हिजाब पर औपचारिक रूप से प्रतिबंध को लेकर 19 जून को संसद के ऊपरी सदन में एक विधेयक को मंजूरी दे दी गई।
एशिया-प्लस की रिपोर्ट के अनुसार, इस विधेयक को संसद के ऊपरी सदन मजलिसी मिल्ली के 18वें सत्र में पारित किया गया।
दरअसल, इस बिल में 'विदेशी परिधानों' और दो सबसे अहम इस्लामी त्योहारों - ईद अल-अज़हा और ईद अल-फितर के दौरान बच्चों से जुड़ी एक प्रथा पर भी रोक लगा दिया गया।
बता दे, इसको इदगरदक के नाम से जानते है। इस दिन बच्चे अपनी गली या गांव के घरों में जा कर त्योहारों की बधाई देते है।
बिल में नए संशोधनों के बाद, अगर को इसका उल्लंघन करता है तो उसको भारी जुर्माना देना होगा।
इस नए बिल में 7,920 सोमोनी से लेकर कानूनी संस्थाओं के लिए 39,500 सोमोनी तक जुर्माना देना होगा।
ताजिकिस्तान में हिजाब पर कई सालों के अनौपचारिक प्रतिबंध लगाने की बात चल रही थी।
यहां पहले भी घनी दाढ़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।