इस्लाम के हिसाब से धरती पर सबसे पहले कौन आया? जानें

अक्सर दिमाग में ये सवाल आता है कि आखिर धरती पर सबसे पहले कौन आया था?

हालांकि अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग मान्यताएं है, इस्लाम की भी अपनी अलग मान्यताएं हैं

इस्लाम धर्म की धार्मिक पुस्तक कुरान के अनुसार, धरती पर सबसे पहले आदम व हव्वा आए थे

इस्लाम में मान्यता है कि आदम धरती के सबसे पहले इंसान थे

बाइबिल व कुरान में आदम की कहानी का उल्लेख कई बार मिलता है

इस्लाम में आदम को नबी माना जाता है और उन्हें ही मानव जाती का जनक भी माना जाता है

वहीं हिंदू धर्म के अनुसार पृथ्वी पर पहले इंसान मनु थे, जिन्हें मानव जाति का जनक माना जाता है