फिर हुआ टाइटेनिक जैसा हादसा!, इस बार आग से
इस साल की शुरुआत में ही दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप आइकॉन ऑफ द सीज में आग लगने की घटना चर्चा में रही।
ये आग 25 जून को लगी। ज्यादा तेज न होने के कारण इसपर जल्द ही काबू पा लिया गया और नुकसान ने बचा दिया गया।
इसमें आग लगने के कारण लाइट चली गई। बाद में तुरंत बैक-अप पावर को स्टार्ट कर दिया गया।
आग पर काबू पाने के बाद क्रूज मैक्सिकन द्वीप कोजुमेल के लिए निकल गई।
बता दे, इस क्रूज की कीमत 16 अरब है, इसमें करीब 7 स्विमिंग पूल, 17 हजार वर्ग फुट का वाटर पार्क और इसकी लंबाई लगभग 12,00 फुट है।
इसका कुल वजन 250,800 ग्रॉस टन और इसमें करीब 10 हजार लोग एक साथ बैठ सकते है।