‘अनुपमा’ ने बताया अपना दर्द, बोलीं- घर तो चलाना ही था

CREDIT : SOCIAL

अनुपमा' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता अनिल गांगुली के साथ की थी

फिल्म 'साहेब' से बाल कलाकार के तौर पर की थी. जब एक्ट्रेस सात साल की थीं जब इस फिल्म में नजर आईं.

उनका पहला टीवी शो 90 के दशक में आने वाला पहला टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और साल 2011 में आया 

एक्ट्रेस ने एक लंबे ब्रेक के बाद साल 2020 में 'अनुपमा' बन कर टीवी पर धमाकेदार एंट्री की और एक बार फिर घर-घर में छा गईं.  

हाल ही में उस समय को याद किया जब उनको अपना घर चलाने के लिए टीवी में काम करना पड़ा था 

इंटरव्यू में बताया, 'मेरे लिए टीवी के दिन भी बहुत संघर्ष भरे रहे. मुझे घर चलाना होता था.

इसलिए जो भी काम मिलता था, मैं कर लेती थी, लेकिन मेरी ही कम्युनिटी में इसे नीची नजर से देखा जाता था'.

रुपाली गांगुली ने बताया, 'मैं कभी भी एंबिशियस नहीं रही. मेरे कोई सपने नहीं थे. 

इतनी सी बात थी कि मैं अपने पिता का इलाज किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं करवाना चाहती थी

उनका इलाज लीलावती जैसे किसी अच्छे अस्पताल में हो'.

आगे बताया, 'अपने पिता के लिए ये जरूरी था कि मैं काम करूं.

एक्ट्रेस ने बताया किवो अपने पिता के संघर्षो की शुक्रगुजार हैं.