महिंद्रा ने उतारा स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन, जानें इसमे क्या कुछ है खास

महिंद्रा स्कॉर्पियो N को एक दमदार SUV के रूप में जाना जाता है।

स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है।

स्कॉर्पियो N के एडवेंचर एडिशन में आपको नए बंपर से लेकर, एलॉय, टायर और अन्य कई भारी भरकम अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं।

कार में बाहर की तरफ अब आपको पहले से छोटे बंपर देखने को मिलते हैं और इन्हें मेटल से तैयार किया गया है।

कार के सामने वाले बम्पर में आपको टो-बार, रिकवरी हुक, हाई लिफ्ट जैक पॉइंट और लाइट्स भी देखने को मिलती हैं।

स्कॉर्पियो N एडिशन में पूरी तरह ब्लैक रंग वाली एक रूफ-रैक भी देखने को मिलती है

साथ ही कार में आपको नए 18 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

कार में लगे ये व्हील्स ऑल-टेरेन टायर्स हैं। कार में पीछे कि तरफ नए बम्पर को छोड़कर कुछ भी नया नहीं है।