आंखों के लिए कितनी दूरी से टीवी देखना सही है ?

P.C- Pinterest 

टीवी की दुनिया पूरी तरह बदल गई है, अब तो जैसे टीवी ही लोगों के लिए पूरा संसार बन चुका है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी एक निश्चित दूरी से देखना चाहिए।

चलिए जानते हैं कि कितनी दूरी से आपको टीवी देखना चाहिए।

अगर आपके टीवी का साइज 43 से लेकर 50 इंच के बीच है तो 4.3 से लेकर 5 फीट की दूरी से ही आपको टीवी देखना चाहिए।

जबकि 55 से 65 इंच के टीवी 5.5 से लेकर 6.5 फीट की दूरी पर होना चाहिए, ताकि आंखों पर असर ना पड़े।

अगर टीवी का साइज इससे भी ज्यादा बड़ा है, यानी वह 70-85 इंच का है तो दूरी 8 से 8.5 फीट होनी चाहिए।

आज कल फुल एचडी वाले टीवी आते हैं तो अगर आपका भी वैसा ही टीवी है तो जो दूरी हमने बताई है, उसमें एक फीट का इजाफा और कर लें।

ऐसा करना से ना तो आपकी आंखों पर फर्क पड़ेगा और ना ही एंटरटेनमेंट में कमी आएगी।ऐसा करना से ना तो आपकी आंखों पर फर्क पड़ेगा और ना ही एंटरटेनमेंट में कमी आएगी।