PC- -Google
आजकल कोर्ट से बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को झटके पे झटके लग रहे हैं।
पहले सुप्रीम कोर्ट और अब बाम्बे हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में कंपनी पर जुर्माना ठोका है।
दरअसल, कोर्ट ने आरोप लगाया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने आदेश की अवहेलना की है जिसके कारण 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कहा कंपनी जानबूझकर आदेशों का उल्लंघन कर रही है।
समाचार लिखे जाने तक हाईकोर्ट के फैसले से कंपनी के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
बता दे, कोर्ट ने 14 दिन के अंदर 4 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है।
आयुर्वेदिक उत्पादों के निर्माण और बिक्री के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड देश की एक बहुत बड़ी कंपनी है।
जिसकी स्थापना आचार्य बालकृष्ण और योग गुरु बाबा रामदेव ने मिल कर की थी।