ब्रैंडेज में होते हैं जहरीले कैमिकल! कैंसर का खतरा

चोट लगने पर बैंडेज का यूज करते है।

कई फेमस बैंडेज में जहरीले केमिकल पाए जाते है।

फॉरेवर केमिकल्स' के नाम से जाने जाने वाले ये जहरीले केमिकल पर्यावरण में पाए जाते है।

ये कैमिकल घाव के जरिए ब्लड में जाते है।

18 अलग-अलग ब्रांड की 40 बैंडेज का टेस्ट किया गया।

रिपोर्ट में पाया गया कि 26 में कार्बनिक फ्लोरीन का पता चला है।

65% बैंडेज में 'फॉरेवर केमिकल्स' PFAS के संकेत मिले है।

63% बैंडेज में PFAS कैमिकल के संकेत मिले है।

रिपोर्ट में बताया कि यह चिंताजनक है क्योंकि बैंडेड हमेशा घुले घावों में लगाते है।