डैशबोर्ड में इस छोटी लाइट के जलने से हो सकता है बड़ा हादसा

P.C- Pinterest  

किसी भी कार के डैशबोर्ड में काफी सारे इंडिकेटर मौजूद होते हैं।

डैश बोर्ड में वैसे तो काफी सारे एलईडी इंडिकेटर्स दिए जाते हैं।

लेकिन, इनमें एक इंडिकेटर ऐसा है जो अगर ब्लिंक करता हुआ दिखाई दे रहा है तो आपको तुरंत ही गाड़ी का इंजन बंद करके इससे उतर जाना चाहिए।

आप इस इंडिकेटर के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

जिस एलईडी इंडिकेटर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे Engine Temperature Warning Light भी कहते हैं।

यह लाइट बताती है कि इंजन ज़्यादा गर्म हो रहा है, ऐसा कूलेंट खत्म हो जाने या कूलिंग सिस्टम खराब होने के कारण हो सकता है।

कार को तुरंत रोक दें और इसमें कूलेंट डालें, कूलेंट नहीं है तो आप सिर्फ पानी भी डाल सकते हैं।

कार को तुरंत रोक दें और इसमें कूलेंट डालें, कूलेंट नहीं है तो आप सिर्फ पानी भी डाल सकते हैं।

अगर लाइट फिर भी जल रही  है तो कार को मैकेनिक के पास ले जाएं।