Paytm में बड़ा बदलाव, Paytm चलाने वाले ध्यान दें
Paytm में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है।
Paytm कंपनी काफी दिनों से चर्चा में है। पेमेंट बैंक पर rbi ने पहले ही रोक लगा दी है।
Paytm यूजर्स को अब नई UPI ID बनानी पड़ सकती है।
Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications की ओर से अप्रूवल मिल गया है।
कंपनी यूजर्स को न्यू बैंक के साथ माइग्रेट कर सकती है।
Paytm कंपनी ने AXIS, HDFC, SBI, YES बैंक के साथ पार्टनरशिप की है।
Paytm यूजर्स को पॉपअप के जरिए सहमति मांगी जाएगी और इन 4 बैंक में से किसी एक बैंक के UPI हैंडल को चुनना होगा।