पुतिन की इस हाईटेक कार के सामने नहीं टिक पाती बम और गोलियाँ

 P.C- Social Media

कार में एक राष्ट्रपति के वाहन में होने वाली सभी खुबियां मौजूद है।

माना जाता है कि इसमें सुरक्षा और कम्युनिकेशन के हैरान करे वाले फीचर्स मौजूद हैं. कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ बताई जाती है।

 कहा जाता है कि इस पर बम का भी असर नहीं होता है. हालांकि इस कार की ज्यादा जानकारी कभी सामने नहीं आती है।

 कार पूरी तरह से बख्तरबंद है और इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इस्तेमाल किया गया है जो 590bhp बनाता है।

यह 0-100 किमी/घंटा की स्पीड छह सेकंड में हासिल कर सकती है और इसकी अधिकतम गति 249 किमी/घंटा है।

उत्तर कोरिया में उनकी किम जोंग उन के साथ एक कार में सवार होने की तस्वीरें खासी वायरल हो रही हैं।

दोनों नेताओं ने बुधवार को रूस में बनी ऑरस लिमोजिन (Aurus Limousine ) में घूमने का आनंद लिया।