घर ले आएं हनुमान जी की ये मूर्ति, हर काम में तरक्की होगी
आज पूरा देश हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है,ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन हनुमान जी की विशेष उपासना और विधिवत पूजन से समस्याओं का अंत किया जा सकता है
ज्योतिषविदों के अनुसार, घर में हनुमान जी का मूर्ति स्थापित करने से विशेष लाभ मिलते हैं,तो आइये जानते हैं कि अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए हनुमान जी की कैसी प्रतिमाएं स्थापित करने चाहिए
स्वास्थ्य रक्षा स्वास्थ्य रक्षा के लिए हनुमान जी की ऐसी मूर्ति स्थापित करें, जिसमें वो सजीवनी बूटी लिए हुए हों
संकटों का नाश संकटों के नाश के लिए हनुमान जी का ऐसी मूर्ति स्थापित करें, जिसमें वो गदा लेकर खड़े हों। ऐसा करने से संकट, आपात और दुर्घटनाएं आपसे कोसों दूर रहेंगी
विद्या-बुद्धि और ज्ञान विद्या-बुद्धि और ज्ञान के लिए हनुमान जी की ऐसी मूर्ति स्थापित करें, जिसमें वह रामायण पढ़ रहे हों
धन प्राप्ति और ऋण मुक्ति आर्थिक मोर्चे पर लाभ के लिए हनुमान जी की ऐसी मूर्ति स्थापित करें, जिसमें उनके ह्रदय में "सीता-राम" दिखाई दे रहे हों