कोफाउंडर पर पर ठोका केस, जानिए कौन हैं ये सेलिब्रेटी CEO

टेक स्टार्टअप ज़िलिंगो की पूर्व सीईओ और संस्थापक अंकिति बोस ने कंपनी के सह-संस्थापक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

अंकिति बोस ने कंपनी के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी ध्रुव कपूर और आदि वैद्य पर धोखाधड़ी, 

जान से मारने की धमकी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

अंकिति ने पुलिस को छह पन्नों की शिकायत दी है। इनसे आर्थिक लाभ पाने के लिए

ज़िलिंगो पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है.

अंकिति बोस एक फैशन स्टार्टअप ज़िलिंगो की सह-संस्थापक और सीईओ हैं।

साल 1992 में जन्मीं अंकिति ने मुंबई के कांदिवली स्थित कैंब्रिज स्कूल से पढ़ाई की।

साल 2012 में उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। बैंकॉक में छुट्टियों के दौरान उनके दिमाग में स्टार्टअप का विचार आया।

ज़िलिंगो में कंपनी की वैल्यूएशन 970 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जिसके बाद अंकिति सुर्खियों में आईं।

अंकिति का नाम साल 2019 में फोर्ब्स एशिया की 30 अंडर 30 लिस्ट में आया था।