चीन बना पूरी दुनिया के लिए खतरा, जानिए कैसे
बांध यूं तो बड़ा फायदेमंद माना जाता है, लेकिन एक बांध ऐसा भी है जो विवाद में घिरा हुआ है
दरअसल हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े हांध की, इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे
जानकारी के अनुसार इस बांध ने पृथ्वी के घूमने की स्पीड को धीमा कर दिया है
बता दें कि Three Gorges Dam जल प्रदूषण और पर्यावरणीय खतरों को लेकर विवादों में घिरा हुआ है
आज के दौरान भी चीन भयंकर बाढ़ से जूढ रहा है, जिसके बाद बांध की दक्षता पर सवाल खड़ा हो रहा है
जानकारी के मुताबिक बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए इस बांध को बनवाया गया था
वहीं बांध की लंबाई 2.3 km, चौड़ाई 115 मीटर और ऊंचाई 185 मीटर है